केंद्रीय विद्यालयों में सेशन 2015-16 के एडमिशन प्रोसेस 9 से

Last Updated 29 Jan 2015 05:33:11 PM IST

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में सेशन 2015-16 के दाखिले के लिए एडमिशन प्रोसेस की घोषणा कर दी गई है.


केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रोसेस 9 से (फाइल फोटो)

स्कूलो में दाखिले के लिए पंजीकरण यानी आवेदन फॉर्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया नौ फरवरी से शुरू हो जाएगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने बुधवार को एडमिशन प्रोसेस का शेडय़ूल घोषित कर दिया.

जारी शेडय़ूल के अनुसार दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म लेने और जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च रखी गई है.

केवीएस द्वारा जारी शेडय़ूल के अनुसार सभी क्षेत्रीय केंद्रों और स्कूलों द्वारा एडमिशन के लिए विज्ञापन दो से छह फरवरी के बीच घोषित करनी होगी.

आवेदन प्रक्रिया कक्षा एक से लेकर 12 तक की कक्षाओं के लिए होंगे, केवल ग्यारहवीं कक्षाओं के लिए इस दौरान आवेदन प्रक्रिया नहीं चलेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment