ब्रिटेन 14 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप के साथ भारतीय छात्रों को करेगा आकर्षित

Last Updated 19 Nov 2014 07:57:38 PM IST

ब्रिटेन ने भारत से अधिक संख्या में छात्रों को आकर्षित करने के लिए इस वर्ष छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़ाकर 401 कर दी है जो कि 14 करोड़ रूपये से अधिक राशि की हैं.


भारतीय छात्रों को 14 करोड़ की स्कॉलरशिप देगा ब्रिटेन (फाइल फोटो)

ब्रिटिश काउंसिल ने \'गेट ब्रिटेन स्कॉलरशिप\' शुरू की है जिसके तहत इस वर्ष इंग्लैंड, स्काटलैंड, वेल्स और नार्थन आयरलैंड के 57 ब्रिटिश संस्थानों में 401 छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं.
     
ब्रिटिश उच्चायोग के मिनिस्टर काउंसेलर (पॉलिटिकल एंड प्रेस) एंड्रयू सोपर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्रिटेन में भारतीय छात्र पढ़ाई के बाद स्नातक स्तर की नौकरी (20 हजार पाउंड) के लिए रूक सकेंगे जो कि पहले तीन वर्ष के लिए होगी. इसे आगे तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा’’.
     
गत वर्ष करीब 24 हजार भारतीय छात्रों ने ब्रिटेन के विभिन्न संस्थानों में प्रवेश लिया था और आगामी शैक्षणिक सत्र में उनका छात्रों की संख्या में 10 से 15 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment