27 अक्टूबर से शुरू होने वाला है 'डूडल 4 गूगल' के लिए मतदान

Last Updated 24 Oct 2014 06:08:43 PM IST

कक्षा एक से 10वीं तक के छात्रों के लिए गूगल द्वारा आयोजित की जाने वाली 'डूडल 4 गूगल' प्रतियोगिता के लिए जन मतदान के शुरू होने में अब बस तीन दिन बचे हैं.


डूडल 4 गूगल के लिए मतदान करेंगे छात्र (फाइल फोटो)

गूगल ने वर्ष 2014 की \'डूडल 4 गूगल\' प्रतियोगिता के लिए 12 अक्टूबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की थीं. अब इसके लिए पब्लिक वोटिंग 27 अक्टूबर से शुरू होनी है जो 10 नवंबर तक चलेगी.
   
इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से तीन, कक्षा चार से छह और कक्षा सात से दस के छात्रों के तीन समूहों में 12-12 प्रविष्टियां चुनी जाएंगी.

कुल 36 प्रविष्टियों में से प्रत्येक समूह से 4-4 फाइनलिस्ट चुने जाएंगे और कुल 12 अंतिम फाइनलिस्टों को गूगल अपने पेज पर डूडल के रूप में डालेगा. इसके बाद आमलोग हर एक कक्षा समूह के लिए एक वोट डाल सकेंगे.
   
हर समूह में विजेता चुने जाने के साथ ही एक राष्ट्रीय विजेता भी चुना जाएगा, जिसके डूडल को बाल दिवस 14 नवंबर के दिन गूगल अपने होमपेज पर लगाएगा.
   
इस साल के लिए इस प्रतियोगिता की थीम \'ए प्लेस इन इंडिया आई विश टू विजिट\' थी. पिछले साल इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय महिलाओं को थीम बनाया गया था, जिसकी राष्ट्रीय विजेता पुणे की गायत्री केथारमन थी.
   
इस विषय में अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गूगल डॉट इन स्लैश डूडल4गूगल को देखें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment