आईपी यूनिवर्सिटी: नौ कोर्सेज के लिए सीटों का आवंटन 20 को

Last Updated 19 Oct 2014 02:37:51 PM IST

गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में खाली पड़ी सीटों के लिए सप्लीमेंट्री काउंसलिंग होगी. ये सीटें सत्र 2014-15 के लिए हैं.


खाली सीटों के लिए IP यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग (फाइल फोटो)

यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता नलिनी रंजन ने बताया कि करीब छह हजार सीटें खाली हैं, जिन पर दाखिले के लिए सप्लीमेट्री काउंसलिंग की जा रही है. यह सीटें कुल नौ कोर्सेज में खाली हैं.

इस काउंसलिंग में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को रविवार तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

रंजन ने बताया कि यूनिवर्सिटी के बीटेक, एमटेक (डय़ूल डिग्री), बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीजेएमसी, बीएएलएलबी, बीबीए, एलएलबी, एमबीए, एमसीए और लेटरल एंट्री बीटेक शामिल हैं.

इस काउंसलिंग में केवल वही विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिनको कहीं भी दाखिला नहीं मिला है और जो न ही यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए गए किसी भी काउंसलिंग में शामिल हुए.

इस काउंसलिंग में शामिल होने के लिए 10 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करने के बाद ही शामिल हो सकते हैं.

यह रजिस्ट्रेशन शुल्क इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से कैश पेमेंट कर दिया जा सकता है. साथ ही क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी पेमेंट किया जा सकता है.

किसी भी काउंसलिंग में पूर्व में शामिल विद्यार्थी, जिन्होंने दाखिला लिया हो या नहीं, वे सप्लीमेंट्री काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकते.

अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment