एलसीवी सुपर कैरी की भारत में बिक्री अगले महीने शुरू करेगी मारुति

Last Updated 27 Jul 2016 04:48:16 PM IST

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपने पहले हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) की बिक्री सुपर कैरी ब्रांड के तहत अगले महीने से शुरू करेगी. इसकी कीमत 4.11 लाख रुपये तक होगी.




एलसीवी सुपर कैरी (फाइल फोटो)

कपंनी का कहना है कि इसके साथ ही वह घरेलू बाजार में एलसीवी खंड में उतरेगी. कंपनी शुरू में इस वाहन को अहमदाबाद, कोलकाता व लुधियाना में बेचेगी जहां उसकी कीमत क्रमश: 4.03 लाख रुपये, 4.11 लाख रुपये तथा 4.01 लाख रुपये होगी.

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन व बिक्री) आर एस कलसी ने कहा, \'व्यापक अनुसंधान तथा ग्राहकों की जरूरत की समझ के आधार पर सुपर कैरी का डिजाइन व विकास किया गया है. हमें भरोसा है कि सुपर कैरी हमारे ग्राहकों की लाभप्रदता को बढाएगी.\'

उन्होंने कहा कि कंपनी ने सुपर कैरी के विकास में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment