वैट में कटौती के बाद दिल्ली में कैमरी हाइब्रिड, सियाज और अर्टिगा हुई सस्ती

Last Updated 24 May 2016 09:21:17 PM IST

राजधानी दिल्ली में टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड और मारुति सुजुकी इंडिया की मध्यम आकार की सेडान सियाज तथा बहुउद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम घट गए हैं.


मारुति सुजुकी की सेडान सियाज (फाइल फोटो)

इन वाहनों के डीजल संस्करणों में माइक्रो हाइब्रिड प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों पर मूल्यवर्धित कर (वैट) घटा दिया है.

दिल्ली में वैट की दर 12.5 से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने के बाद टोयोटा किलरेस्कर की कैमरी हाइब्रिड के दाम 2.3 लाख रुपये कम हो गए हैं. पहले इस वाहन का दाम 33.2 लाख रुपये था जो अब दिल्ली शोरूम में घटकर 30.9 लाख रुपये रह गया है.

इसी तरह वैट कटौती के बाद दिल्ली में मारुति की सियाज की कीमत में 68,534 रुपये तक की कटौती होगी. इसके विभिन्न संस्करणों का दाम अब 7.68 से 9.59 लाख रुपये होगा. पहले इसकी कीमत 8.23 लाख से 10.28 लाख रुपये थी.

वहीं एचएचवीएस प्रौद्योगिकी (हाइब्रिड) प्रौद्योगिकी वाली अर्टिका की कीमत में 61,891 रुपये तक की कमी आएगी. अब इस वाहन का दाम 7.08 लाख से 8.66 लाख रुपये रह गया है. पहले दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 7.58 लाख से 9.28 लाख रुपये के बीच थी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment