ऑटो एक्सपो में लगातार तीसरे दिन एक लाख दर्शक

Last Updated 08 Feb 2016 09:44:38 PM IST

ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो में सोमवार को कार्यदिवस होने के बावजूद एक लाख से ज्यादा लोग आये.


ऑटो एक्सपो में लगातार तीसरे दिन एक लाख दर्शक

आयोजकों ने बताया कि शनिवार को एक लाख 12 हजार से ज्यादा दर्शकों और रविवार को रिकॉर्ड एक लाख 30 हजार 975 दर्शकों के आने के बाद कार्यदिवस पर इतनी संख्या में लोगों का आना वाकई उत्साहजनक है.

उन्होंने कहा कि सोमवार को एक लाख नौ हजार 539 लोग चमचमाती गाड़यिों का मेला देखने आये. मंगलवार को ऑटो एक्सपो का आखिरी दिन है.

प्रीमियम कारों के स्टॉलों के अलावा वैकल्पिक ईंधनों से चलने वाली बसों, कारों, स्कूटी तथा अन्य वाहनों के स्टॉलों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.

शुक्रवार के बाद कारोबारियों के लिए एक बार फिर ऑटो शो खुलने के कारण उन्होंने व्यावसायिक वाहनों के स्टॉलों पर जाकर उनके बारे में जानकारी ली.

रोजना की तरह नुक्कड़ नाटक तथा कठपुतली के शो ने जहाँ बच्चों को ज्यादा आकर्षित किया, वहीं स्टंट शो के पास युवाओं की भीड़ ज्यादा दिखी. विंटेज कारों में रुचि लेने वाले दर्शकों की तादाद भी अच्छी खासी रही.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment