होंडा को इस साल भारत में रिकार्ड बिक्री की उम्मीद

Last Updated 26 Dec 2014 06:08:53 PM IST

वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होंडा को इस साल भारत में अपने नए माडलों की पेशकश के बूते रिकार्ड बिक्री की उम्मीद है.


होंडा सेडान सिटी (फाइल फोटो)

कंपनी की बिक्री इस साल 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.8 लाख इकाई रहने का अनुमान है.

कंपनी ने इस साल दो नए माडल मध्यम आकार की सेडान सिटी और बहुउद्देश्यीय वाहन मोबिलो पेश किया है. 2013 में कंपनी की बिक्री 1.11 लाख इकाई रही थी.

होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) ज्ञानेश्वर सेन ने एक बयान में कहा, \'\'2014 का साल होंडा के लिए काफी सफल रहा. लगातार तीसरे साल कंपनी अपनी वृद्धि को आगे बढ़ाने में कामयाब रही.\'\'

जनवरी से नवंबर के दौरान कंपनी की बिक्री 61.8 प्रतिशत बढ़कर 1.65 लाख इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 1.02 लाख इकाई रही थी. सेन ने कहा कि 2014 में कंपनी की बिक्री रिकार्ड 1.8 लाख इकाई रहेगी.

कारोबार विस्तार के तहत कंपनी ने अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया है. नवंबर, 2014 में देशभर में कंपनी के डीलरों का आंकड़ा 200 को छू गया. सेन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मार्च, 2016 तक अपने डीलरों की संख्या 300 करने का है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment