फोर्ड ने भारत में 3,972 फिएस्टा कारें मंगाईं वापस

Last Updated 22 Nov 2014 01:02:11 PM IST

वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया ने फिएस्टा की 3,072 इकाइयां बाजार से वापस मंगाई हैं.




फिएस्टा

यह कारें अक्टूबर, 2010 से दिसंबर, 2011 के दौरान विनिर्मित हुईं थीं.

कंपनी ने इनके डीजल इंजन को चालू करने की प्रणाली के कुछ कलपुर्जे बदलने के लिए यह कदम उठाया है.

फोर्ड इंडिया ने बयान में कहा, ‘हमने 3,072 फोर्ड फिएस्टा टीडीसीआई वाहनों में विनिर्माण की कुछ दिक्कतों को दूर करने के लिए कार्रवाई शुरू की है.’

कंपनी ने कहा है कि वह उपभोक्ताओं को इस बारे में पत्र लिख रही है और उन्हें स्थानीय फोर्ड डीलर से संपर्क करने को कह रही है.

इन वाहनों में एक नए डिजाइन का वॉटरप्रूफ ग्लो प्लाग कंट्रोल मॉड्यूल मुफ्त में लगाया जाएगा.

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment