कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

Last Updated 02 Oct 2014 03:21:22 PM IST

वाहन उद्योग के अच्छे दिन आ गए हैं. कारों की सेल में सुधार का रुख जारी है.




मारुति

मारुति सुजुकी, हुंदै, होंडा, टोयोटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित प्रमुख कार कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले सितंबर में घरेलू बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की. हालांकि, टाटा मोटर्स, जनरल मोटर्स और फोर्ड इंडिया जैसी अन्य कंपनियों ने इस दौरान बिक्री में गिरावट दर्ज की.

सितंबर में 15 दिन तक श्राद्ध रहने से भी बिक्री पर असर पड़ा. श्राद्ध के दौरान लोग नई खरीद नहीं करते हैं.

आलोच्य माह में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 9.8 प्रतिशत बढ़कर 99,290 कारों की रही, जबकि इस दौरान उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने बिक्री में 14.5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए घरेलू बाजार में 35,041 कारें बेचीं.

होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री 45 प्रतिशत बढ़कर 15,015 इकाइयों की रही.

वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 4.46 प्रतिशत बढ़कर 12,552 इकाइयों की रही. बीते साल सितंबर में टोयोटा ने 12,015 वाहन बेचे थे.

भारतीय वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 42,408 इकाइयों की रही. निसान मोटर की बिक्री 64.02 प्रतिशत बढ़कर 4,145 कारों की रही. हालांकि, जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री में 37.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और कंपनी ने 4,413 कारें बेची. इसी तरह, टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 8.47 प्रतिशत गिरावट के साथ 46,118 इकाइयों की रही.

बीते माह फोर्ड इंडिया की भी घरेलू बिक्री 36.22 प्रतिशत घटकर 6,786 कारों की रही जो बीते साल सितंबर में 10,640 इकाइयों की थी.

दोपहिया वाहन खंड में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सितंबर में घरेलू बिक्री में 33.32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और इस दौरान उसने 4,38,521 वाहनों की बिक्री की.

इसी तरह, यामाहा मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 26.78 प्रतिशत बढ़कर 59,325 वाहनों की रही, जबकि चेन्नई की टीवीएस मोटर की घरेलू बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 2,17,447 इकाइयों की रही.

इस दौरान, बजाज ऑटो ने बिक्री में 7.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 3,47,010 वाहनों की बिक्री की.

आलोच्य माह में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 28,020 इकाइयों की रही.

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment