रुपया 12 पैसे टूटकर 88.14 प्रति डॉलर पर

Last Updated 04 Sep 2025 05:56:07 PM IST

विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के बीच रुपया बृहस्पतिवार को 12 पैसे टूटकर 88.14 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।


रुपया 12 पैसे टूटकर 88.14 प्रति डॉलर पर

विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा और अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने हालांकि स्थानीय मुद्रा में तेज गिरावट को रोक दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.09 पर खुला। दिन में 87.85 से 88.19 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में यह 88.14 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.02 पर बंद हुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘ सुबह में बढ़त के बाद रुपये में गिरावट आई क्योंकि शेयर बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऊंचे स्तर पर डॉलर बेचे...’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अमेरिकी शुल्क की चिंताएं और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी रुपये की धारणा पर लगातार दबाव बना रही है, जिससे रुपये में छिटपुट बढ़त के अलावा कोई सुधार नहीं दिख रहा है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में संशोधन के कारण सुबह-सुबह इसमें मामूली सुधार हुआ।’’

भंसाली ने कहा कि स्थानीय मुद्रा के 87.80 से 88.50 के बीच कारोबार करने का अनुमान है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.21 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 150.30 अंक की बढ़त के साथ 80,718.01 अंक पर और निफ्टी 19.25 अंक चढ़कर 24,734.30 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment