स्पाइसजेट विमान में एक घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा यात्री, किराया रिफंड होगा

Last Updated 17 Jan 2024 03:46:03 PM IST

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के एक विमान में दरवाजे का लॉक खराब होने से एक यात्री करीब एक घंटे तक शौचालय में फंसा रहा।


स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना मंगलवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रहे विमान में हुई और यात्री को टिकट के पूरे पैसे वापस किए जा रहे हैं।

एयरलाइन ने यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।

विमान के बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और इसके बाद यात्री बाहर आया।

यात्री के बारे में तत्काल अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा,'' मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में 16 जनवरी को एक यात्री दरवाजे का लॉक खराब हो जाने से करीब एक घंटे तक शौचालय में फंसा रहा। इस दौरान विमान हवा में था।''

उन्होंने कहा,''सफर के दौरान हमारा चालक दल यात्री की मदद करने में लगा रहा। विमान के उतरने पर इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और तुरंत यात्री को मेडिकल सहायता प्रदान की गई।''

प्रवक्ता ने कहा कि यात्री को उसके टिकट के पूरे पैसे लौटाए जा रहे हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment