केंद्र 4 फीसद बढ़ा सकता है केंद्रीय कर्मियों का डीए

Last Updated 06 Feb 2023 06:39:17 AM IST

केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा के 38 प्रतिशत से चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर सकती है।


4 फीसद बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मियों का डीए

इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है।

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव ने कहा,‘दिसम्बर, 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत बैठती है, लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती। ऐसे में डीए में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment