एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन में लगी आग, अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग

Last Updated 03 Feb 2023 01:20:35 PM IST

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लगने के बाद शुक्रवार को अबू धाबी हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।


नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, अबू धाबी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 उड़ान अपनी चढ़ाई के दौरान 1,000 फीट की ऊंचाई पर थी, तभी यह घटना हुई।

विमान में आपात स्थिति की घोषणा की गई, जिसके बाद विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई।

अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार 184 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

2021-22 के दौरान तकनीकी खराबी की कुल 1,090 घटनाएं दर्ज की गई थीं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि तकनीकी खराबी विमान में लगे सिस्टम या उपकरण या पुर्जो के अनुचित कामकाज/खराबी के कारण हो सकती है।

मंत्रालय ने आगे कहा, "कुछ तकनीकी बाधाओं के लिए उड़ान के चालक दल को कार्रवाई करने की आवश्यकता हो सकती है जैसे एयर टर्न बैक, निरस्त टेक-ऑफ, या ऑपरेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर जाना और आमतौर पर गंभीर घटनाओं/दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिया जाता है। विमान के आगे संचालन से पहले निर्माता द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के आधार पर ऑपरेटर तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए एक्शन लेते हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment