मेटा ने कनेक्टिविटी डिवीजन को किया बंद

Last Updated 13 Dec 2022 11:23:26 AM IST

मेटा ने लगभग 10 साल बाद अपने कनेक्टिविटी डिवीजन को बंद कर दिया है।


मेटा ने कनेक्टिविटी डिवीजन को किया बंद

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब अपने बुनियादी ढांचे और केंद्रीय उत्पाद टीमों में विभाजन करेगी। 2013 में लॉन्च मेटा कनेक्टिविटी (पूर्व में फेसबुक कनेक्टिविटी) का उद्देश्य ऑनलाइन उपयोग को बढ़ाना था, ताकि उपयोगकर्ता कंपनी के सोशल नेटवर्क तक पहुंच सकें। लेकिन बाद में इस परियोजना पर काम करना बंद कर दिया।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मेटा ने वास्तव में कब अपनी कनेक्टिविटी शाखा को बंद किया, लेकिन इसका गायब होना पिछले महीने की छंटनी और पुनर्गठन के साथ मेल खाता है।

गौरतलब है कि मेटा कनेक्टिविटी ने विकासशील देशों में मुफ्त इंटरनेट भी प्रदान किया।

आईएएनएस
सैन फ्रांसिस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment