महंगाई दर दस महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर

Last Updated 12 Dec 2022 07:06:05 PM IST

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर अक्टूबर में 6.77 प्रतिशत से गिरकर नवंबर में 5.88 प्रतिशत हो गई। पिछले 10 महीनों से लगातार बढ़ रही खुदरा महंगाई दर में यह पहली गिरावट है।


महंगाई दर दस महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर

खुदरा मुद्रास्फीति में कमी का मुख्य कारण खाद्य सामग्री के दामों में गिरावट है, जो नवंबर में घटकर 4.67 प्रतिशत हो गई। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में फूड इंफ्लेशन 7.01 प्रतिशत थी।

इस बीच, खुदरा मुद्रास्फीति दर पिछले 10 महीनों में पहली बार आरबीआई की 6 प्रतिशत की ऊपरी सीमा से नीचे आ गई है। खाने पीने के सामानों के दाम में कमी के चलते ऐसा संभव हो पाया है। यह अक्टूबर की तुलना में नवंबर के दौरान फलों और सब्जियों के साथ-साथ मांस और मछली की कीमतों में गिरावट के कारण नीचे आई।

उधर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) अक्टूबर में 4 प्रतिशत नीचे गिरा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment