शेयर बाजार: मौद्रिक समीक्षा से पहले सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

Last Updated 07 Dec 2022 10:51:18 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर रुख के साथ खुले।


सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों विप्रो, टीसीएस और मारुति के शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 34.28 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 62,592.08 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.55 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 18,628.20 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर एक प्रतिशत से अधिक टूट गया। कोटक बैंक, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, मारुति और टेक महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर एलएंडटी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई के शेयर लाभ में थे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment