गूगल ने भारत में ‘प्ले बिलिंग’ पर लगाई रोक

Last Updated 02 Nov 2022 11:34:29 AM IST

गूगल ने भारत में डिजिटल वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए ‘प्ले बिलिंग‘ प्रणाली को रोकने का फैसला किया है।


गूगल ने भारत में ‘प्ले बिलिंग’ पर लगाई रोक

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के हालिया फैसलों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

कंपनी ने साथ ही कहा कि वह सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। सीसीआई ने पिछले महीने प्ले स्टोर नीतियों के संबंध में गूगल पर 936.44 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।

नियामक ने कंपनी को अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं को रोकने और साथ ही एक निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रतिस्पर्धा विरोधी मसलों को हल करने का निर्देश भी दिया था।

गूगल ने कहा, ‘सीसीआई के हालिया फैसले के बाद, हम भारत में उपयोगकर्ताओं द्वारा डिजिटल सामान और सेवाओं की खरीद के लेनदेन के लिए गूगल प्ले की बिलिंग प्रणाली को रोक रहे हैं।’

कंपनी ने हालांकि कहा कि वह अपने कानूनी विकल्पों की समीक्षा कर रही है और यह एंड्रायड तथा प्ले में निवेश जारी रखेगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment