अब कैश रखने की जरूरत नहीं, आज आरबीआई करेगा डिजिटल रुपया लॉन्च

Last Updated 01 Nov 2022 01:03:22 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मंगलवार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश का पहला डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह विशिष्ट उपयोग के मामलों के लिए डिजिटल रुपया (ईए) का पायलट प्रोजेक्र शुरू करेगा।


केंद्रीय बैंक ने बताया कि डिजिटल रुपया-रिटेल सेगमेंट के लिए चुनिंदा स्थानों में एक महीने के भीतर लॉन्च करने की योजना है।

आरबीआई ने डिजिटल रुपये के थोक पायलट प्रोजेक्ट में भागीदारी के लिए नौ बैंकों का चयन किया है।

इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फस्र्ट बैंक और एचएसबीसी शामिल है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि आरबीआई इस वित्तीय वर्ष में एक सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) लॉन्च करेगा।

सीबीडीसी केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है।

डिजिटल मुद्रा या रुपया पैसे का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है, जिसका उपयोग संपर्क रहित लेनदेन में किया जा सकता है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment