जीएसटी भरपाई के लिए राज्यों को मिले 6,000 करोड़ रुपए

Last Updated 26 Jan 2021 04:10:32 AM IST

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने राज्यों को जीएसटी की भरपाई के लिए 13वीं किस्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपए जारी किए हैं, जिसके साथ इस मद में कुल 78,000 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।


जीएसटी भरपाई के लिए राज्यों को मिले 6,000 करोड़ रुपए

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा जारी किया जा चुका है।
जीएसटी लागू किए जाने के चलते राजस्व में 1.10 लाख करोड़ रुपए की अनुमानित कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने अक्टूबर 2020 में एक विशेष उधारी व्यवस्था की शुरुआत की थी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए राज्यों को 6,000 करोड़ रुपए की 13वीं साप्ताहिक किस्त जारी की है।

इसमें से 23 राज्यों को 5,516.60 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जबकि विधानसभा वाले तीन केंद्र शासित राज्यों (दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुदुचेरी) को 483.40 करोड़ रुपए जारी किए गए। इस सप्ताह यह राशि 5.30 प्रतिशत ब्याज दर पर उधार ली गई।
बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक विशेष उधारी माध्यम से औसतन 4.74 प्रतिशत की ब्याज दर पर 78,000 करोड़ रुपए उधार लिए हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment