नोटबंदी ने राष्ट्र विरोधी वित्तीय ढांचे की कमर तोड़ दी : नकवी

Last Updated 09 Nov 2018 06:25:18 AM IST

नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर विपक्ष द्वारा ‘काला दिवस’ मनाने की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आठ नवम्बर को ऐतिहासिक दिन बताया जब राष्ट्र के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले वित्तीय ढांचे और काला धन जमा करने वालों की कमर को तोड़ दिया गया था।


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (file photo)

नकवी ने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद देश का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।
उन्होंने बताया कि आठ नवम्बर 2016 को घोषित किए गए सरकार के उपाय ने कर आधार को बढ़ाया है।

नकवी ने कहा कि यह दावा किया जा रहा था कि जीडीपी गिर जाएगी, लेकिन यह अब करीब सात प्रतिशत है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि यह काला दिवस नहीं है, बल्कि एक ऐतिहासिक दिन है जब आतंकवाद का वित्तपोषण रोका गया और काले धन और राष्ट्र विरोधी वित्तीय ढांचे की कमर को तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि यह काला दिन उनके लिए है जो देश को लूटा करते थे।   
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवम्बर 2016 को रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी और बाद में 500 तथा 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे। नकवी ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment