पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी का सिलसिला जारी

Last Updated 09 Nov 2018 11:33:51 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के परिणामस्वरूप भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों के कमी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को दोनों ईंधन के दाम 15 से 16 पैसे और घट गए।


पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी का सिलसिला जारी (फाइल फोटो)

चार अक्टूबर को दोनों ईंधन के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए थे। इसकी तुलना में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी गिरावट आ चुकी है।

चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए थे। इसकी तुलना में पेट्रोल 5.94 रुपए प्रति लीटर घटकर शुक्रवार को 78.06 रुपये रह गया है।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपये के शिखर से उतरकर 8.62 रुपये की गिरावट से 83.72 रुपये प्रति लीटर रह गया। दिल्ली में डीजल रिपीट डीजल 75.69 रुपये के रिकार्ड दर की तुलना में 2.95 रुपए लुढ़ककर 72.74 रुपये प्रति लीटर रह गया।

मुंबई में डीजल 80.10 रुपये से 3.88 रुपये घटकर 76.22 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली से नोएडा में दोनों ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम होने से वहां इनके दाम कम हैं। नोएडा में पेट्रोल 76.26 रुपये और डीजल 70.92 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में पेट्रोल 81.08 रुपये और चेन्नई में 79.98 रुपये प्रति लीटर हैं। डीजल के दाम क्रमश: 76.89 और 74.60 रुपये प्रति लीटर हैं।
 

 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment