सेंसेक्स 33,956 अंक के नए रिकॉर्ड पर, निफ्टी भी 10,494 अंक पर

Last Updated 20 Dec 2017 10:52:12 AM IST

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के और सुधार करने की उम्मीद से आज शुरूआती कारोबार में घरेलू बाजार नयी ऊंचाई पर पहुंच गये.


फाइल फोटो

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119.57 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढ़कर नया सर्वकालिक उच्च स्तर 33,956.31 अंक पर खुला. पिछले चार कारोबारी दिवस में यह 783.70 अंक मजबूत हो चुका है. इससे पहले सेंसेक्स ने सात नवंबर को 33,865.95 अंक पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया था.
     
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 31.25 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी लेकर 10,495.45 नये सर्वकालिक उच्च स्तर 10,494.45 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले इसका सर्वकालिक उच्च स्तर 10,490.45 अंक था जो इसने छह नवंबर को हासिल किया था.
     
अमेरिका में कर में कटौती से संबंधित विधेयक पर अंतिम निर्णय के निर्णायक दौर में पहुंच जाने से एशियाई बाजारों में मिश्रित रख रहा.


     
बीएसई के समूहों में ऑटो, रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 1.08 प्रतिशत तक की तेजी में रहे.
     
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत से भी बाजार की धारणा सकारात्मक रही. डॉलर के मुकाबले रपये की तेजी से भी इसे समर्थन मिला.
     
सेंसेक्स की कंपनियों में मारूति सुजुकी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और विप्रो के शेयर दो प्रतिशत तक की बढ़त में रहे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment