सलिल पारेख इंफोसिस के नए सीईओ और एमडी

Last Updated 02 Dec 2017 04:50:21 PM IST

देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने सलिल ए. पारेख को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल दो जनवरी, 2018 से शुरू होगा. एक नियामकीय दाखिले में कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.


सलिल पारेख (फाइल फोटो)

इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने बताया, "हमें खुशी है कि सलिल इंफोसिस में सीईओ और एमडी के रूप में जुड़े हैं. उन्हें आईटी सेवा क्षेत्र का तीन दशकों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है. उनका व्यावसायिक निष्पादन और सफल अधिग्रहण के प्रबंधन का मजबूत ट्रैक रिकार्ड है."

पारेख इंफोसिस में आने से पहले कैपजेमिनी में कार्यरत थे.



कंपनी ने कहा कि यू. बी. प्रवीण राव ने अंतरिम सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो दो जनवरी, 2018 से प्रभावी होगा. वे मुख्य परिचालन अधिकारी और कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment