उड़ान में देरी पर यात्रियों को मिलेगा हर्जाना, टाटा एआईजी ने शुरू किया अनूठा बीमा प्लान

Last Updated 23 Oct 2017 10:10:31 AM IST

बीमा क्षेत्र की कंपनी टाटा एआईजी ने भारतीय हवाई यात्री संघ (एपीएआई) के सदस्यता कार्ड पर यात्रियों के लिए एक ऐसे बीमा प्लान की पेशकश की है.


उड़ान में देरी पर यात्रियों को मिलेगा हर्जाना (फाइल फोटो)

जिसमें उड़ान में देरी होने या उड़ान रद्द होने की स्थिति में भी उन्हें हर्जाना मिलेगा.

इस कार्ड की लांचिंग 25 अक्टूबर को होनी है. ये कार्ड सिल्वर गोल्ड और प्लैटिनम की तीन श्रेणियों में होंगे. इन पर उड़ानों में देरी होने, उड़ान रद्द होने के साथ बैगेज खो जाने, पासपोर्ट गुम हो जाने, किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा पहचान चुराकर अवैध इस्तेमाल करने जैसी परिस्थितियों के लिए भी हर्जाना दिया जाएगा.

चाबी बदल जाने, बटुआ खो जाने के साथ चिकित्सा खर्च और दुर्घटनाएँ भी बीमा का हिस्सा होंगी. सदस्यता शुल्क के बारे में लांचिंग के मौके पर जानकारी दी जाएगी.

  • टाटा एआईजी ने शुरू किया अनूठा बीमा प्लान
  • बैगेज खोने पर भी हर्जाना दिये जाने का प्रावधान
  • उड़ान रद्द होने पर यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
  • चाबी, पासपोर्ट या पर्स खोना भी बीमा कवर में शामिल
  • एपीआई की सदस्यता लेने वालों को ही मिलेगा प्लान
  • एपीआई के सदस्यता कार्ड की 25 का होगी लांचिंग
  • लांचिंग पर दी जाएगी सदस्यता शुल्क की जानकारी
  • सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम श्रेणी में होंगे यह कार्ड

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment