एसबीआई में मियादी जमा पर लोगों को मिलेगा पहले से कम ब्याज

Last Updated 01 May 2017 02:36:54 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमा योजनाओं पर ब्याज दरें 0.50 प्रतिशत तक घटा दी हैं.


फाइल फोटो

यह कटौती मध्यम से दीर्घावधि की एक करोड़ रूपये से कम की जमाओं पर लागू होगी. 
   
बैंक के अनुसार अब दो से तीन साल के बीच की अवधि की जमा पर 6.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की गयी है. अब तक इन पर दर 6.75 प्रतिशत थी. इसी अवधि की वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि पर अब 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो अब तक 7.25 प्रतिशत था.
  
बैंक ने 3-10 साल की अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 प्रतिशत कम कर 6.50 प्रतिशत कर दिया है. नई दरें 29 अप्रैल 2017 से लागू होगी.
  
सात दिन से दो साल की कम अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


  
बैंक एक साल से 455 दिन की मियादी जमाओं पर सर्वाधिक 6.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.
   
एसबीआई ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक का एक साल के लिये एमसीएलआर 8 प्रतिशत है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment