वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दी: श्रम मंत्री

Last Updated 20 Apr 2017 02:33:05 PM IST

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुरूवार को कहा कि वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 2016-17 के लिये 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी है.


PF पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी (फाइल फोटो)

इस मंजूरी के बाद ईपीएफओ यह ब्याज अपने चार करोड़ अंशधारकों के खातों में डाल सकेगा.
   
मंत्री ने कहा, ‘‘वित्त मंत्रालय ने 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी है. अब इस बारे में सूचना आएगी. औपचारिक चर्चा पूरी हो गयी है.’’
   
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम जल्दी ही अधिसूचना जारी करेंगे और चार करोड़ अंशधारकों के भविष्य निधि खाते में ब्याज डालेंगे.’’


   
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के न्यासियों ने पिछले साल दिसंबर में ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज की मंजूरी दी थी.
  
वित्त मंत्रालय, श्रम मंत्रालय से ईपीएफ ब्याज दर में कटौती और इसे पीपीएफ जैसी लघु बचत जमा योजना के समरूप करने के लिये जोर दे रहा है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment