साधारण बीमा प्रीमियम में एक अप्रैल से बढ़ोत्तरी संभव

Last Updated 26 Mar 2017 06:59:19 PM IST

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने साधारण बीमा कंपनियों को एजेंटों के कमीशन का पुनसर्ंयोजन करने की अनुमति दे दी है.


(फाइल फोटो)

एक अप्रैल से कार, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.

इसके बाद बीमा के प्रीमियम की मौजूदा दरों में पांच प्रतिशत की घट-बढ़ हो सकती है.
   
यह वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होने वाली र्थड पार्टी मोटर बीमा की दरों में की गई बढ़ोत्तरी के अलावा होगी.
   
उल्लेखनीय है कि इरडा (बीमा एजेंटों और बीमा मध्यस्थों को कमीशन या पारिश्रमिक या पारितोषिक) नियम-2016 एक अप्रैल 2017 से लागू होंगे.


   
नियामक ने कहा कि इन नियमों से कमीशन और पारिश्रमिक दरों में कुछ बदलाव आएंगे और साथ ही पारितोषिक पण्राली को भी शुरू किया जाएगा. इस पर आने वाली लागत को पूरा करने के लिए बीमा कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में परिवर्तन कर सकती हैं.
   
हालांकि नियामक ने प्रीमियम में पांच प्रतिशत की घट-बढ़ की सीमा तय कर दी है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment