एप-आधारित टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना नहीं: रिलायंस

Last Updated 25 Feb 2017 04:48:35 PM IST

अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा है कि एप-आधारित टैक्सी सेवा शुरू करने की उसकी कोई योजना नहीं है.


रिलायंस जियो एप आधारित टैक्सी नहीं चलाएगी (फाइल फोटो)

कंपनी का कहना है कि असबद्ध क्षेत्र में उतरने की उसकी योजना नहीं है.

पिछले काफी समय से इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि रिलायंस जियो जल्द ही एप-आधारित टैक्सी सेवा शुरू कर सकती है. रिलायंस जियो ने अपनी दूरसंचार सेवा शुरू होने के 170 दिन के भीतर 10 करोड़ ग्राहकों के आंकड़े को पार कर लिया है.

कंपनी आमतौर पर अटकलों का जवाब नहीं देती है लेकिन एक ऑनलाइन प्रकाशन में जब यह कहा गया कि जियो ने टैक्सी सेवा शुरू करने के लिये 600 कारों का आर्डर दिया है तो उसे ट्वीटर पर इसका खंडन करना पड़ा.

रिलायंस प्रवक्ता ने ऐसी रिपोर्ट के बारे में ट्वीट करके कहा, ‘‘रिपोर्ट गलत है और इसका खंडन किया जाता है.’’

कंपनी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कंपनी का असबद्ध विविध क्षेत्रों में उतरने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि, जियो ने इस सप्ताह के शुरू में एप-आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर के साथ टैक्सी सेवा का इस्तेमाल करने वालों के लिये जियो प्री-पेड वॉलेट के जरिये भुगतान सुविधा के लिये भागीदारी की है.

 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment