भारत में 2016 में कंप्यूटर बिक्री 15 प्रतिशत घटी

Last Updated 24 Feb 2017 01:17:00 PM IST

शोध कंपनी आईडीसी के मुताबिक ग्राहक मांग कमजोर रहने के चलते वर्ष 2016 में डेस्कटॉप कंप्यूटरों (पर्सनल कंप्यूटर) की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 15.2 प्रतिशत कम रही.


(फाइल फोटो)

वर्ष 2016 में कुल 85.8 लाख कंप्यूटरों की बिक्री हुई.

आईडीसी ने कहा कि 2016 की पहली छमाही में कंप्यूटरों का स्टॉक काफी ज्यादा था जबकि ग्राहक मांग कमजोर रही. हालांकि, इसके बाद जून से त्यौहारी मांग निकलने पर बिक्री में सुधार देखा गया.

वर्ष 2016 में उपभोक्ता पीसी का बाजार 42.20 लाख इकाई रहा. इसमें पिछले साल के मुकाबले 12.9 प्रतिशत गिरावट रही. वाणिज्यिक पीसी की मांग 43.5 लाख रही. पिछले साल के मुकाबले इसमें 17.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.



आईडीसी इंडिया के एसोसियेट रिसर्च मैनेजर मनीष यादव ने कहा, ऊंची मुद्रास्फीति, वित्तीय सुदृढीकरण के चलते 2016 की पहली छमाही में ग्राहक धारणा कमजोर बनी रही. लेकिन उसके बाद मुद्रास्फीति में नरमी और वेतन आयोग का लाभ, उपभोक्ता जिंसों के लगातार कम दाम और केन्द्रीय बजट में घोषित उपायों से ग्रामीण क्षेत्रों में पीसी की मांग के लिये बेहतर अवसर पैदा हुये.
 
एचपी की वर्ष के दौरान पीसी बिक्री में 28.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रही जबकि इसके बाद डेल की 23.3 प्रतिशत और लेनोवो की 17.6 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment