वित्तीय तंत्र के लिए खतरनाक है साइबर अटैक - एसोचैम

Last Updated 24 Oct 2016 10:16:54 AM IST

उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम ने कुछ बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्डों के साथ हुई गड़बड़ी को पूरे वित्तीय तंत्र के लिए खतरनाक बताया है.


वित्तीय तंत्र के लिए खतरनाक है साइबर अटैक (फाइल फोटो)

उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम ने कुछ बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्डों के साथ हुई गड़बड़ी को पूरे वित्तीय तंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए कहा है कि भारत लंबे समय से वैश्विक साइबर अपराधियों के निशाने पर है और यह होना ही था.

एसोचैम और महिन्द्रा एसएसजी के संयुक्त अध्ययन में कहा गया है कि साइबर अपराधियों ने मालवेयर का इस्तेमाल करके  कम्पयूटर सर्वरों को हैक किया और वित्तीय तंत्र को बड़े खतरे में डाल दिया.

उसने कहा, अधिकांश बड़े बैंकों द्वारा काडरें का वृहद स्तर पर वापस लिया जाना दुखद है. इससे न केवल वित्तीय नुकसान हुआ है बल्कि इसने हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाया है. एसोचैम ने कहा कि भारत वैश्विक हैकरों और साइबर अपराधियों की दिलचस्पी का केन्द्र बन गया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment