प्रतिदिन 10 लाख टिकट कन्फर्म नहीं होने पर यात्री नहीं कर पाते है रेलयात्रा, जाने क्यों...

Last Updated 29 Sep 2016 09:51:55 AM IST

अपने गंतव्य तक जाने के लिए प्रतीक्षा सूची में टिकट लेने वाले करीब 10 लाख यात्री हर दिन बर्थ कंफर्म नहीं होने की वजह से यात्रा नहीं कर पाते हैं.


प्रतिदिन कन्फर्म नहीं हो रहे 10 लाख टिकट (फाइल फोटो)

जो भारतीय रेल गाड़ियों से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों का 13 फीसद है.
 
 ट्रेन यात्रियों को आनलाइन विभिन्न तरह की सलाह देने वाली कंपनी रेलयात्री डाटइन ने इसको लेकर किए एक सव्रेक्षण के आधार पर यह दावा करते हुए बुधवार को कहा कि लंबी दूरी की गाड़ियों में मांग-आपूर्ति में भारी अंतर सर्वविदित है. हालांकि, इस अंतर को ज्यादा महत्व नहीं दिया गया है.

उसने जनवरी 2016 से इस अंतर का विश्लेषण करने के लिए देश भर में टिकट बुकिंग पैटर्न पर नजर रख रही है.

उसने कहा कि लगभग 10-12 लाख यात्री ऐसे हैं जो रोजाना टिकट कन्फर्म न होने की वजह से यात्रा नहीं कर रहे हैं. प्रतिशत के आधार पर देखें तो यह रोजाना लंबी दूरी के ट्रेन यात्रियों का लगभग 13 फीसद है. यात्रा के पीक सीजन में यह संख्या बढ़कर 19 फीसद तक पहुंच जाती है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment