धनी देशों की सूची में भारत सातवें स्थान पर

Last Updated 24 Aug 2016 06:06:53 AM IST

भारत ने दुनिया के 10 शीर्ष धनी देशों में स्थान बनाया है जहां कुल वैयक्तिक संपदा 5,600 अरब डालर की है जबकि सूची में शीर्ष स्थान पर अमेरिका है.




धनी देशों की सूची में भारत सातवें स्थान पर (फाइल फोटो)

न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान सातवां है और वह कनाडा (4,700 अरब डालर), आस्ट्रेलिया (4,500 अरब डालर) और इटली (4,400 अरब डालर) से पहले आता है. इन तीन देशों का स्थान सूची में क्र मश: आठवां, नौवां और 10वां है.

कुल वैयक्तिक संपत्ति रखने के संदर्भ में दुनिया में शीर्ष स्थान पर अमेरिका है. अमेरिका में यह संपत्ति 48,900 अरब डालर की है. जबकि दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान आता है जहां क्रमश: वैयक्तिक संपत्ति क्रमश: 17,400 अरब डालर और 15,100 अरब डालर की है.

अन्य 10 शीर्ष देशों की सूची में ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जिसकी वैयक्तिक संपदा 9,200 अरब डालर की है जिसके बाद पांचवें स्थान पर जर्मनी आता है जिसकी वैयक्तिक संपदा 9,100 अरब डालर है और छठे स्थान पर फ्रांस आता है जिसकी वैयक्तिक संपदा 6,600 अरब डालर की है.

दुनिया के 10 धनी देशों में भारत का स्थान व्यापक तौर पर उसकी आबादी के कारण है. ऑस्ट्रेलिया का सूची में स्थान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है कि उसकी आबादी सिर्फ 2.2 करोड़ है. 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment