एपल के सीईओ कुक ने कहा: भारत में रिटेल स्टोर खोलने पर विचार

Last Updated 27 Jul 2016 03:27:09 PM IST

एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि कंपनी भारत में रिटेल स्टोर खोलने पर ‘विचार’ कर रही है ताकि भारत में तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाजार का फायदा उठाया जा सके.


एपल के सीईओ टिम कुक (फाइल फोटो)

एपल के सीईओ कुक ने निवेशको से कहा, \'भारत इस समय सबसे तेजी से बढ़ रहे बाजारों में से एक है. मौजूदा वित्त वर्ष के पहले तीन तिमाहियों में, भारत में हमारे आईफोन की बिक्री सालाना आधार पर 51 प्रतिशत वढ़ी.

कुक ने कहा कि कंपनी ने मैप विकास के लिए हैदराबाद में एक नया कार्यालय खोला है. इसके साथ ही उसने आईओएस के लिए नवोन्मेषी एप्लीकेशन बनाने में भारतीय डेवल्परों की मदद के लिए डिजाइन व विकास एक्सीलरेटर स्थापित करने की घोषणा की है.
   
कुक ने कहा,‘ हम भारत में खुदरा स्टोर खोलने पर विचार कर रहे हैं और हमें इस गतिशील देशा में व्यापक संभावनाएं नजर आ रही हैं.’
उन्होंने हालांकि इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया.
  
उल्लेखनीय है कि कुक मई में भारत आए थे तो उन्होंने विनिर्माण व भारत में खुदरा स्टोर खोलने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की थी.
  
उन्होंने कहा,‘ व्यक्तिगत स्तर पर बीती तिमाही में मैंने चीन व भारत की यात्रा की और मैं इन देशों में हमारे वृद्धि परिदृश्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment