‘राजधानी में टिकट पक्का नहीं तो एयर इंडिया से यात्रा का लाभ उठाएं’

Last Updated 26 May 2016 09:48:29 AM IST

एयर इंडिया जल्द ही राजधानी रेलगाड़ियों के उन यात्रियों की मदद के लिए आगे आएगी जिनकी टिकट पक्की (कन्फर्म) नहीं हुई है.


फाइल फोटो

ऐसे यात्रियों को थोड़ा और पैसा खर्च कर एयर इंडिया में सफर करने का विकल्प दिया जाएगा.
  
एयर इंडिया के प्रमुख अनी लोहानी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया व आईआरसीटीसी में इस आशय का समझौता पहले ही हो चुका है और उक्त व्यवस्था ‘कुछ ही हफ्तों’ में लागू होने की संभावना है.
  
प्रस्तावित व्यवस्था के तहत राजधानी ट्रेन की सभी श्रेणी के उन यात्रियों के पास एयर इंडिया से सफर करने का विकल्प होगा जिनकी टिकट पक्की (कन्फर्म) नहीं हुई है. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके रूट पर एयर इंडिया की सेवा हो.
  
इस तरह के यात्रियों को आईआरसीटीसी के जरिए ही एयर इंडिया की टिकट की पेशकश की जाएगी.
  
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित व्यवस्था का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है और इसके कुछ ही सप्ताह में लागू होने की संभावना है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment