लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट जारी

Last Updated 12 Feb 2016 01:19:25 PM IST

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों एवं कई समूहों की बड़ी कंपनियों में हुई भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को लगातार पाँचवें दिन घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट जारी रही.




फाइल फोटो

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 138.01 अंक यानी 0.60 फीसदी टूटकर 22813.82 अंक पर आ गया. एनएसई का निफ्टी भी 59.10 अंक यानी 0.85 फीसदी कमजोर होकर 6917.25 अंक पर रहा.

दिवस की शुरुआत में पिछले कारोबारी सत्र के 22951.83 अंक के मुकाबले 109 अंक मजबूत होकर 23060.39 अंक पर खुला सेंसेक्स 23116.27 अंक के उच्चतम स्तर तक भी पहुँचा, लेकिन यूरोपीय एवं एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों तथा कई समूहों की कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली के दबाव में यह टिक नहीं सका और 22600.39 अंक के निचले स्तर तक गिर गया.

निफ्टी भी गुरूवार के 6976.35 अंक से मजबूत होकर 7023.65 अंक पर खुला. लेकिन, इसके बाद इसमें भी गिरावट आती गयी और यह 6869 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गिर गया.

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 4.84 प्रतिशत गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया. इस सप्ताह यह 11.1 प्रतिशत कमजोर हुआ है जो करीब साढ़े सात साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 1.41 फीसदी टूटकर साढ़े पाँच महीने के निचले स्तर पर रहा.


हांगकांग का हैंगसैंग भी 0.82 प्रतिशत कमजोर होकर साल साल के निचले स्तर तक आ गया.

वैश्विक बाजारों में जारी रिकॉर्ड गिरावट ने घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया. इसके साथ ही कंज्युमर ड्यूरेबल, फायनेंस, मटिरियल्स एवं आईटी समूहों की कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली ने भी बाजार की धारणा को कमजोर किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment