फूजीफिल्म को कारोबार दोगुना होने की उम्मीद

Last Updated 01 Dec 2015 09:44:04 PM IST

जापान की कैमरे बनाने वाली प्रमुख कंपनी फूजीफिल्म ने कहा कि वह अपने कैमरों की ‘इंसटेक्स’ रेंज से 60 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद कर रही है.


फूजीफिल्म को कारोबार दोगुना होने की उम्मीद (फाइल फोटो)

इसके साथ ही कंपनी को अगले वित्त वर्ष में अपना कारोबार दोगुना होने की उम्मीद है. कंपनी ने अपने इन उत्पादों को बेचने के लिए ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से गठजोड़ किया है.

फूजीफिल्म इंडिया के प्रबंध निदेशक यासूनोबू निशियामा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा- भारत महत्वपूर्ण बाजार है. कंपनी ने पिछले साल वैश्विक स्तर पर 39 लाख कैमरे बेचे थे और इस साल 50 लाख कैमरे बिकने की उम्मीद है.’ कंपनी की इंसटेक्स शृंखला के कैमरों की की कीमत 8,999 रपये से 11,499 रुपए के दायरे में है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment