स्वर्ण बांड योजना में बढ़ी निवेशकों की रुचि

Last Updated 28 Nov 2015 05:03:37 AM IST

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि स्वर्ण बांड योजना में खुदरा निवेशकों ने ‘बहुत रुचि’ दिखाई है और उसे 246 करोड़ रुपए मूल्य के 63,000 से आवेदन मिले हैं.


स्वर्ण बांड योजना में निवेशकों की रुचि बढ़ी (फाइल फोटो)

वहीं अब तक ‘ढीली’ रही स्वर्ण मौद्रीकरण योजना में बदलाव किया गया है.

वित्त मंत्रालय के बयान में स्वर्ण बांड योजना के बारे में कहा गया है,‘ इस योजना को लेकर देश भर के निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 917 किलो सोना खरीदने के लिए 246.20 करोड़ रुपए के बैंकों व डाकघरों के जरिए 63000 आवेदन आए हैं.’ सरकार ने 5-20 नवम्बर के दौरान बैंकों व डाकघरों के जरिए स्वर्ण बांड बेचे थे. आवंटन 30 नवम्बर को होगा. 

स्वर्ण मौद्रिकरण योजना के बारे में बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत सोना जमा कराने वालें को आयकर व पूंजी लाभ कर से छूट दी जाएगी. बयान के अनुसार इस योजना को लेकर ‘धीमी प्रतिक्रिया’ के बाद शेयरधारकों के साथ परामर्श के बाद सरकार ने ‘इस योजना की पहुंच बढ़ाने के लिए’ सात फैसले किए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment