भारतीय रिर्जव बैंक ने नोटों पर नंबर लिखने का तरीका बदला

Last Updated 25 Nov 2015 12:32:07 PM IST

भारतीय रिर्जव बैंक ने सौ, पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट में दो और सुरक्षा फीचर जोड़े हैं.


भारतीय रिर्जव बैंक ने नोटों पर नंबर लिखने का तरीका बदला (फाइल फोटो)

इन नोटों में नंबर लिखने का तरीका बदला गया है. साथ ही दृष्टिहीन भी नोटों की पहचान कर सकें, इसके लिए नोट के सीधी तरफ दाएं और बाएं दोनों ओर मोटी लाइनें खींची गई हैं जिन पर हाथ लगाने से नोट की पहचान की जा सकती है.

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ 2015) में हाल नंबर 18 में लगाए गए रिर्जव बैंक के मंडप पर नोटों में जोड़े गए नए फीचर और उनके सुरक्षा मानकों के बारे में आम जनता को जानकारी दी जा रही है और जागरुक किया जा रहा है.
 

नकली नोटों के चलन और बढ़ती धोखाधड़ी के प्रति आम जनता को सतर्क और सजग बनाने के लिए पिछले कुछ सालों से रिजर्व बैंक व्यापार मेले में भाग ले रहा है.
 
रिजर्व बैंक मंडप में मौजूद जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सौ, पांच सौ और हजार रुपए के नोट में दो नए सुरक्षा चक्र और जोड़े गए हैं. नोट के दोनों कोनों पर नंबर लिखने का तरीका बदला गया है. ये नंबर छोटे आकार से शुरू होकर आकार में बड़े होते चले जाते हैं.
 
नोट के सीधी तरफ दाएं और बाएं छोर पर पहचान के लिए लाइने खींची गई हैं. इन नोटों की एक खासियत यह भी है कि इन्हें कोई भी दृष्टिहीन व्यक्ति छूकर इनकी पहचान कर सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment