रेल यात्रा के दौरान भोजन के लिये फूडपांडा और आईआरसीटीसी की भागीदारी

Last Updated 25 Nov 2015 10:12:55 AM IST

ऑनलाइन माध्यम से खाना उपलब्ध कराने वाले प्लेटफार्म फूडपांडा ने बुधवार को कहा कि उसने इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कापरेरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ भागीदारी की है.


फाइल फोटो

इस भागीदारी से रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान रेस्त्रां से खाने का आर्डर देने की सुविधा उपलब्ध होगी.
  
आईआरसीटीसी, भारतीय रेल की अनुषंगी है जो कि पर्यटन, कैटरिंग और ऑनलाइन टिकट के कामकाज को देखती है.
  
इस नई भागीदारी की शुरआत नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से की जायेगी. फूडपांडा ने समयसीमा बताये बिना ही एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है.
 

वक्तव्य में कहा गया है कि दिल्ली के बाद यह सेवा मुंबई, बैंगलूरू, पुणे और चेन्नई में भी शुरू की जायेगी.
  
फूडपांडा देशभर के 200 शहरों में 12,000 से अधिक रेस्त्रां से खाने की पेशकश करती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment