डेढ़ माह बाद सेंसेक्स हुआ 27 हजारी

Last Updated 07 Oct 2015 04:25:48 PM IST

कच्चे तेल में उबाल से विदेशी बाजारों में तेजी और घरेलू स्तर पर त्योहारी सीजन के मद्देनजर वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की ऑटो और तेल एवं गैस समूह में मजबूत लिवाली की बदौलत सेंसेक्स डेढ़ महीने बाद 27 हजार अंक के पार निकल गया.


डेढ़ माह बाद सेंसेक्स हुआ 27 हजारी

एशियाई बाजारों के सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के सहारे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 102.97 अंक अर्थात 0.38 फीसदी चढ़कर 21 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर और 27 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 27035.85 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.50 अंक यानि 0.30 फीसदी ऊपर 8177.40 अंक पर बंद हुआ.

अमेरिकी भंडार में भारी गिरावट से वैश्विक स्तर पर अपूर्ति घटने की आशंका में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 52 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया.

इससे तेल एवं गैस समूह में निवेशकों का निवेश बढ़ने की बदौलत विदेशी बाजारों की तेजी से समर्थन पाकर घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई.

अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (एपीआई) के जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले सप्ताह अमेरिका के तेल भंडार में 12 लाख बैरल की गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल कीमतों में जारी गिरावट के कारण अमेरिका में कच्चा तेल खासकर शेल का उत्पादन प्रभावित हुआ है.

विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47 फीसदी, जापान का निक्की 0.75 फीसदी, हांगकांग का हैंगसैंग 3.13 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.76 फीसदी चढ़ गया.

एशियाई बाजारों की दमदार तेजी से बीएसई का धातु समूह में लिवाली का जोर सबसे अधिक रहा और इसके शेयर 2.76 फीसदी तक चढ़े. ब्याज कटौती से त्योहारी सीजन में वाहनों की मांग आने की उम्मीद में ऑटो समूह के शेयरों में भी 1.37 फीसदी की बढ़त रही.

इनके अलावा तेल एवं गैस, रियल्टी, पावर, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स और पीएसयू में भी 1.90 प्रतिशत तक की मजबूती रही. वहीं, बिकवाली होने से टेक 1.38 प्रतिशत और आईटी समूह 1.63 प्रतिशत लुढ़क गया.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 34 अंक बढ़कर 26966.86 अंक पर खुला लेकिन बिकवाल हावी होने से थोड़ी देर बाद ही 26877.51 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया. लेकिन, इसके बाद विदेशी बाजारों की तेजी के सहारे उड़ान भरते हुए आखिरी कारोबारी घंटे में 27082.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में पिछले दिवस के 26932.88 अंक की तुलना में 102.97 अंक उछलकर 27035.85 अंक पर रहा.

निफ्टी छह अंक उतरकर 8146.20 अंक पर लगभग सपाट खुला और जारी बिकवाली के दबाव में कुछ मिनट बाद ही 8132.90 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया. लिवाली के बल पर अंतिम कारोबारी घंटे में 8188.90 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

अंत में गत दिवस के 8152.90 अंक के मुकाबले 24.50 अंक ऊपर 8177.40 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का मिडकैप 0.09 फीसदी बढ़कर 11056.21 अंक और स्मॉलकैप 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 11344.11 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की नौ कंपनियों की गिरावट को छोड़कर शेष 21 में तेजी रही. ¨हडाल्को ने सबसे अधिक 9.64 फीसदी मुनाफा कमाया. साथ ही वेदांता लिमिटेड 5.83 फीसदी, टाटा स्टील 4.25, ओएनजीसी 3.99, बजाज ऑटो के शेयर 3.14 फीसदी तक चढ़े. इ

नके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी, एसबीआई, एनटीपीसी, गेल, सन फार्मा, रिलायंस, म¨हद्रा एंड म¨हद्रा, टाटा मोटर्स, भेल और सिप्ला के शेयर भी 0.05 फीसदी से 2.50 फीसदी तक मजबूत रहे.
नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक 1.92 प्रतिशत, इंफोसिस 1.88, विप्रो 1.78, भारती एयरटेल 1.66, टीसीएस 1.51, रेड्डीज लैब 1.12, एलएंडटी 0.60, ¨हदुस्तान यूनिलीवर 0.52 और ल्युपिन 0.31 प्रतिशत शामिल रहीं.
बीएसई में कुल 2860 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1691 फायदे में और 1061 नुकसान में रहे जबकि 108 में स्थिरता रही. एनएसई में कुल 1446 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 879 में लिवाली का जोर रहा वहीं 515 में बिकवाली देखी गई जबकि 52 में टिकाव रहा.




 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment