हरियाणा में 10 हजार करोड़ रूपये का निवेश आ सकता है : खट्टर

Last Updated 28 Aug 2015 05:17:54 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनके अमेरिका और कनाडा के दौरे से राज्य में 10 हजार करोड़ रूपये का निवेश आ सकता है.


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

जिससे राज्य में रोजगार के 40,000 नए अवसर पैदा हो सकते हैं.

उत्तरी अमेरिका के अपने 10 दिन के दौरे के बाद खट्टर ने ईमेल के जरिए बताया, ‘‘हमने 10,000 करोड़ रूपये के निवेश का अनुमान लगाया है जिससे रोजगार के 40,000 नए अवसर पैदा होंगे.’’

अपनी यात्रा के सफल परिणाम को लेकर संतोष प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कई विदेशी निवेशकों ने हरियाणा में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है.

खट्टर ने कहा कि गूगल, सिस्को, यूनाइटेड टेक्नोलॉजी तथा अप्लाइड मैटेरियल्स के साथ चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment