विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 261 अंक टूटा

Last Updated 27 Apr 2015 05:10:08 PM IST

शेयर बाजार में सोमवार को तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 261 अंक टूटकर साढ़े तीन माह के निचले स्तर पर बंद हुआ.




विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 261 अंक टूटा

कारोबारियों ने कहा कि पिछली तिथि से कराधान को लेकर चिंतित विदेशी निवेशकों की सतत बिकवाली से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्र वार को 775.46 करोड़ रपये मूल्य के शेयर बेचे थे.

बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 129 अंक चढ़कर दिन के उच्च स्तर 27,567.28 अंक पर पहुंच गया था. बीच में मुनाफा वसूली से यह गिर कर 27,141.55 अंक तक चला गया था. अंतत: सेंसेक्स 260.95 अंक टूटकर 27,176.99 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 713.14 अंक की गिरावट आ चुकी है.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.45 अंक टूटकर 8,213.80 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि अप्रैल माह के डेरिवेटिव्ज सौदों के निपटान की तिथि करीब आ रही है जिससे बाजार की धारणा कमजोर हुई. अन्य एशियाई बाजारों से मिले.जुले रख से भी धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment