कर नोटिस पर विदेशी निवेशक की भारी बिकवालजी से बाजार हुआ हकलान

Last Updated 20 Apr 2015 05:43:29 PM IST

कर नोटिस जारी किये जाने से घबराए विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से सोमवार को बीएसई का सेंसक्स 555.89 अंक लुढककर क़रीब एक महीने बाद 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 27886.21 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 157.90 अंक टूटकर 8500 अंक के स्तर से नीचे 8448.10 अंक पर बंद हुआ.


भारी बिकवालजी से बाजार हुआ हकलान (फाइल फोटो)

आयकर विभाग से निजी क्षेा की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन को वर्ष 2009-10 के कर मामले में नया नोटिस जारी करने की खबर से आशंकित विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 25.02 करोड़ डॉलर की बिकवाली की जिससे सेंसेक्स 1.95 प्रतिशत और निफ्टी 1.83 प्रतिशत तक टूटा.

शुरुआती कारोबार में निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत रहने से सेंसेकस करीब 83 अंक की बढ़त के साथ 28525.65 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही 28539.46 अंक के उातम स्तर पर पहुँच गया लेकिन कर नोटिस से घबराए विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से यह बीच सा बाद 27802.37 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया. अंत में पिछले दिवस के 28442.10 अंक की तुलना में 555.89 अंक टूटकर 27886.21 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह निफ्टी करीब 18 अंक बढ़कर 8618.80 अंक खुला और कुछ देर बाद ही मामूली बढ़त के साथ 8619.95 अंक के सा के उातम स्तर पर गया लेकिन बिकवाली के दबाव में बीच सा बाद यह 8500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8422.75 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया. अंत में गत दिवस के 8606 अंक की तुलना में 157.90 अंक गिरकर 8448.10 अंक पर रहा.

बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली दर्ज की गई. मिडकैप 1.05 प्रतिशत फिसलकर 10658.64 अंक पर और स्मालकैप 1.34 प्रतिशत गिरकर 11466.03 अंक पर बंद हुआ. बीएसई में कुल 2942 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 878 फायदे में और 1961 नुकसान में रहे जबकि 103 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.61 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग 2.02 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.15 प्रतिशत चढ़ गया. ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62 प्रतिशत मजबूत रहा.

इस दौरान बिकवाली के दबाव में हेल्थकेयर, पीएसयू, बैंकिंग, टेक, धातु, ऑटो, तेल एवं गैस, पावर, कैपिटल गुड्स, आईटी और रियल्टी समूह के शेयरों में  0.92 प्रतिशत से लेकर 2.78 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

पेट्रोलियम सहित विभिन्न क्षेाों में कारोबार करने वाली अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे अधिक 4.46 प्रतिशत का नुकसान उठाया और इसके शेयर के भाव गिरकर 885.5 रुपये प्रति शूयर पर आ गया. साथ ही दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.96 प्रतिशत, सिप्ला 3.03 प्रतिशत, म¨हद्रा एंड म¨हद्रा 2.96 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.94 प्रतिशत, आईटीसी 2.77 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.69 प्रतिशत, एलएंडटी 2.51 प्रतिशत और ओएनजीसी के 2.47 प्रतिशत टूटे.

इनके अलावा टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, ¨हडाल्को, भारती एयरटेल, मारुति, गेल, एचडीएफसी बैंक, सेसा स्टरलाइट, एसबीआई, टीसीएस, विप्रो, एनटीपीसी, टाटा पावर, भेल, इंफोसिस, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, ¨हदुस्तान यूनिलीवर और रेड्डीज लैब के शेयरों में 0.36 प्रतिशत से लेकर 2.44 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक 0.31 प्रतिशत और सन फार्मा 0.66 प्रतिशत शामिल रहीं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment