सेबी ने डीमैट खाता खोलने के नियम आसान बनाये

Last Updated 05 Mar 2015 03:06:07 PM IST

सेबी ने डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए ‘सरल’ फ़ॉर्म शुरू करने की घोषणा की है.


पूंजी बार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (फाइल फोटो)

पूंजी बार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बार में निवेश के लिए नये निवेशकों को आकषिर्त करने उद्देश्य से डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए ‘सरल’ फ़ॉर्म  शुरू करने की घोषणा की है.

नियामक ने सभी शेयर बारों के लिए जारी सकरुलर में कहा है कि प्रतिभूति बार में अधिकतर निवेशक इंटरनेट कारोबार, मार्जिन एवं डेरिवेटिव ट्रेडिंग के साथ ही मुख़्तारनामा का इस्तेमाल जैसी सुविधाओं को हासिल किये बिना नक़द के जरिये कारोबार करते हैं. ऐसे निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है.

उसने कहा कि नये निवेशक सरल फ़ार्म के माध्यम से डीमैट खाता आसानी  से खोल सकते हैँ. नया फ़ॉर्म मध्यस्थ एजेंसियों से प्राप्त किया जा सकता है अथवा शेयर बाजारों और डिपॉजिटरों की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment