बिजनेस पत्रिका फो‌र्ब्स के मुताबिक सांघवी अब पहले नंबर पर

Last Updated 05 Mar 2015 10:15:42 AM IST

बिजनेस पत्रिका फो‌र्ब्स के रियल टाइम अपडेट के मुताबिक सांघवी अब सूची में पहले नंबर हैं.


दिलीप सांघवी बने सबसे धनी भारतीय (फाइल फोटो)

जबकि मुकेश अंबानी दूसरे और अजीम प्रेमजी तीसरे पायदान पर हैं. वैश्विक धनी व्यक्तियों की सूची में भी मुकेश अंबानी फिसल कर 43वें पायदान पर आ गए हैं, जबकि सांघवी सूची में 37वें पायदान पर हैं. गौरतलब है कि सोमवार को फो‌र्ब्स द्वारा जारी की गई 2015 की सालाना धनी व्यक्तियों की सूची में अंबानी 39वें, सांघवी 44वें और प्रेमजी 48वें स्थान पर थे.

भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मा के प्रमुख सांघवी की संपत्ति की ताजा आंकड़ा 21.5 अरब डॉलर (करीब 1300 अरब रुपये) का है. इसके मुकाबले अंबानी की दौलत 20.4 अरब डॉलर (करीब 1225 अरब रुपये) रह गई है. दो दिन पहले ही फो‌र्ब्स ने अपनी सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश को भारतीय धनकुबेरों में शीर्ष पर रखा गया था.

इससे पहले फो‌र्ब्स की सालाना धनी व्यक्तियों की सूची में अंबानी लगातार आठ सालों तक सबसे अमीर भारतीय रहें हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment