रहने के लिहाज से बेंगलूर, कराची सबसे सस्ता शहर

Last Updated 03 Mar 2015 09:41:15 PM IST

भारत का सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बेंगलूर तथा पाकिस्तान का वित्तीय बाजार कराची रहने के लिहाज से सबसे सस्ते शहर के रूप में उभरा है.


रहने के लिहाज से बेंगलूर, कराची सबसे सस्ता शहर (फाइल फोटो)

 इकनामिक इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा तैयार वर्ल्डवाइड कास्ट आफ लीविंग रिपोर्ट, 2015’ में भारत के मुंबई, चेन्नई और नई दिल्ली को भी निचले स्थान पर रखा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि छह सस्ते शहरों में चार भारत के हैं.

सालाना रिपोर्ट में न्यूयार्क को आधार शहर मानकर 133 शहरों के बीच जीवन लागत की तुलना की गयी है.

सूची में बेंगलूर सबसे निचले पायदान पर है. उसके बाद कराची तथा मुंबई 13वें स्थान पर है. चेन्नई 129वें तथा नई दिल्ली 128वें स्थान पर है. सूची में सिंगापुर सबसे महंगा शहर है. यह लगातार दूसरा साल है जब सिंगापुर महंगा शहर रहा.

शीर्ष पांच शहरों में पेरिस, आसलो, ज्यूरिख और सिडनी शामिल हैं. लंदन सूची में 11वें स्थान पर है.

ईआईयू के सव्रे में कपड़ा, घरेलू सामान, किराया, परिवहन समेत 160 उत्पादों एवं सेवाओं के मूल्यों की तुलना की गयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment