बजट की उम्मीद और मजबूत आँकड़ों से बाजार हुआ गुलजार

Last Updated 27 Feb 2015 07:28:56 PM IST

आर्थिक सर्वेक्षण में अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आठ प्रतिशत से अधिक रहने के अनुमान और आम बजट में सार्वजिनक निवेश बढाने तथा राजकोषीय घाटे को नियंत्रित रखने के उपायों की घोषणा की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से आज शेयर बाजार करीब छह सप्ताह की सबसे बडी एकदिनी तेजी के साथ करीब 1.5 प्रतिशत की बढत पर बंद हुआ.


बजट की उम्मीद और मजबूत आँकड़ों से बाजार हुआ गुलजार (फाइल फोटो)

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसक्स 473.47 अंक अर्थात 1.65 प्रतिशत की छलांग लगाकर करीब एक सप्ताह बाद 29220.12 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.75 अंक यानि 1.85 प्रतिशत की उछाल लेकर 8844.60 अंक पर बंद होने में सफल रहे.

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुये कहा कि आने वाले वष्रों में अर्थव्यवस्था आठ से दस प्रतिशत की विकास दर हासिल करने में सक्षम होगी. आगामी वित्त वर्ष में जीडीपी में नये आधार वर्ष के आधार पर 8़ 1 से 8़ 5 प्रतिशत बढोतरी का अनुमान जताया गया है. चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद जतायी गयी है. इससे बाजार के प्रति निवेशकों की धारणा मजबूत होने से जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.

लिवाली से सबसे अधिक 4.25 प्रतिशत की बढत रियल्टी क्षेा में रही. साथ ही आईटी, टेक, हेल्थकेयर, तेल एवं गैस, ऑटो, पीएसयू, बैंकिंग, धातु, पावर और कैपिटल गुड्स समूह के शेयरों में भी 0.69 प्रतिशत से लेकर 3.80 प्रतिशत तक की मजबूती देखी गई.

एशिया में, हांगकांग, दक्षिण कोरिया एवं सिंगापुर के शेयर सूचकांक 0.32 प्रतिशत से 0.37 प्रतिशत के दायरे में गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि जापान और चीन के शेयर सूचकांकों में 0.06 प्रतिशत से 0.36 प्रतिशत के बीच बढ़त दर्ज की गई.

यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में नीचे चल रहे थे.बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के चढ़कर बंद हुए. इनमें टाटा पावर 5.43 प्रतिशत, एलएंडटी 4.67 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 4.25 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 4.20 प्रतिशत, हिंडाल्को 3.67 प्रतिशत, एसबीआई 3.59 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.46 प्रतिशत और कोल इंडिया 2.93 प्रतिशत मजबूत हुआ.

इसी तरह, मारुति सुजुकी 2.75 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.73 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.66 प्रतिशत, भेल 2.38 प्रतिशत और आरआईएल 1.59 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुआ.

वहीं दूसरी ओर, गेल इंडिया 1.07 प्रतिशत टूट गया.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment