दिसंबर से 3 दिन में निकाल सकेंगे PF का पैसा!

Last Updated 24 Nov 2014 10:38:23 AM IST

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) दिसंबर से भविष्य निधि जमा की निकासी दावे के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है.


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (फाइल फोटो)

इससे इस तरह के निपटान की प्रक्रिया में तेजी आएगी और इसका लाभ पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को मिलेगा.

ऑनलाइन आवेदन से ईपीएफओ इस तरह के दावों का निपटान तीन दिन में कर सकेगा.

फिलहाल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंशधारकों को सेवानिवृत्ति के बाद पीएफ निपटान दावों के लिए दस्ती आवेदन करना होता है.

एक सूत्र ने कहा कि ईपीएफओ ने पीएफ निकालने के दावे के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. इसे दिसंबर मध्य तक शुरू किया जाएगा. सूत्र ने बताया कि ऐसे सभी अंशधारक जिनका पीएफ व बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा है, इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

फिलहाल सदस्यों को पैसे प्राप्त करने में कागजी कार्रवाई के बाद भी कई दिन और कई बार तो महीनों लग जाते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment