सेंसेक्स पहुंचा शिखर पर, बेहतर अमेरिकी आंकड़ों से झूमा शेयर बाजार

Last Updated 31 Oct 2014 04:59:43 PM IST

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन और विदेशों से तेजी के संकेत के बीच भारतीय शेयर बाजारों ने लगातार दूसरे दिन जोरदार उड़ान भरी.




बेहतर अमेरिकी आंकड़ों से झूमे शेयर बाजार (फाइल फोटो)

बीएसई का सेंसेक्स 519.50 अंक और एनएसई का निफ्टी 153 अंक की छलांग लगाकर क्रमश: 27865.83 अंक और 8322.20 अंक के नये शिखर पर पहुंच गये.

बीएसई में पूंजीगत वस्तुओं. पीएसयू. तेल एवं गैस. पावर तथा आईटी समूहों में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि सेंसेक्स में एचडीएफसी. गेल. एलएंडटी. टाटा पावर और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े.

कल अमेरिकी अर्थव्यवस्था के जुलाई.सितंबर की तिमाही के आंकड़े जारी किये गये थे जिसमें सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 3.5 प्रतिशत रही है जबकि अर्थशास्त्रियों ने इसके तीन प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 92.73 अंक की तेजी के साथ 27439.06 अंक पर खुला. लगभग सभी समूहों में हुई लिवाली के दम पर सत्र के दौरान 27894.32 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ पिछले दिवस के मुकाबले 519.50 अंक यानी 1.90 प्रतिशत चढक़र 27865.83 अंक पर बंद हुआ.

यह सेंसेक्स का अब तक का रिकॉर्ड स्तर  है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 31.60 अंक की बढ़त के साथ 8200.80 अंक पर खुला. विदेशी बाजारों के संकेत से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से इसका ग्राफ भी सीधा ऊपर की ओर उठता हुआ सत्र के उच्चतम स्तर 8330.75 अंक पर पहुंच गया.

कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिवस की तुलना में 153 अंक यानी 1.87 प्रतिशत ऊपर 8322.20 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर रहा.

बीएसई का मिडकैप 1.24 प्रतिशत चढक़र 9834.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 10930.95 अंक पर बंद  हुआ.

शेयर बाजार की पिछले दो सत्रों की तेजी का दबाव सोने पर भी देखा गया है. दो दिन में सोना 1000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2250 रुपये प्रति किलोग्राम उतर चुकी है.

बीएसई में आज कुल 3112 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 1788 चढ़ गये और 1207 उतर गये जबकि 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

विदेशी बाजारों में तेजी रही. ब्रिटेन का एफटीएसई 1.19 प्रतिशत चढ़ गया. एशियाई बाजारों में जापान के निक्की में 4.83 प्रतिशत.हांगकांग के हैंगसेंग में 1.25 प्रतिशत. कोरिया के कोस्पी में 0.28 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.22 प्रतिशत की तेजी रही.

बीएसई समूहों में पूंजीगत वस्तुएं 2.66 प्रतिशत. तेल एवं गैस 2.19 प्रतिशत. पीएसयू 2.08 प्रतिशत. आईटी 1.96 प्रतिशत. पावर 1.94 प्रतिशत. धातु 1.91 प्रतिशत. बैंकिंग 1.76 प्रतिशत. स्वास्थ्य 1.69 प्रतिशत. रियलिटी 1.49 प्रतिशत. टेक 1.47 प्रतिशत. ऑटो 1.44 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.45 प्रतिशत की बढ़त में रहीं जबकि उपभोक्ता उत्पाद में 3.18 प्रतिशत की गिरावट रही.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एचडीएफसी ने 4.13 प्रतिशत. गेल ने 3.83 प्रतिशत. एलएंडटी ने 3.61 प्रतिशत. टाटा पावर ने 3.36 प्रतिशत. टाटा स्टील ने 3.15 प्रतिशत. मारुति सुजुकी ने 2.97 प्रतिशत. इंफोसिस ने 2.67 प्रतिशत. सिप्ला ने 2.54 प्रतिशत. कोल इंडिया ने 2.53 प्रतिशत. भारतीय स्टेट बैंक ने 2.41 प्रतिशत. ओएनजीसी ने 2.32 प्रतिशत. डा. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने 2.05 प्रतिशत. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2.03 प्रतिशत. एक्सिस बैंक ने 2.02 प्रतिशत. सन फार्मा ने 1.98 प्रतिशत. एनटीपीसी ने 1.90 प्रतिशत. एचडीएफसी बैंक ने 1.88
प्रतिशत. टीसीएस ने 1.82 प्रतिशत. टाटा मोटर्स ने 1.76 प्रतिशत. हिंडाल्को ने 1.75 प्रतिशत. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1.23 प्रतिशत. सेसा स्टरलाइट ने 1.21 प्रतिशत. हीरो मोटोकॉर्प ने 1.04 प्रतिशत. हिंदुस्तान यूनिलिवर ने 0.94 प्रतिशत. आईसीआईसीआई बैंक ने 0.87 प्रतिशत. बजाज ऑटो ने 0.76 प्रतिशत. विप्रो ने 0.70 प्रतिशत. भेल ने 0.29 प्रतिशत तथा आईटीसी ने 11 प्रतिशत की छलांग लगायी.

सेंसेक्स में नुकसान उठाने वाली एक मात्र कंपनी भारती एयरटेल रही जिसके शेयर 2.26 प्रतिशत गिर गये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment